पूर्वांचल डेक्स मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के धनई गांव एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक हादसे में पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई वही एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि पड़री थाना क्षेत्र के धनई गांव निवासी राजेंद्र 35 पुत्र विश्वनाथ साव अपने 4 वर्षीय बेटे शुभम तथा गांव निवासी साथी वीरेंद्र पुत्र नंदलाल सिंह 30 वर्ष के साथ बाइक से पड़री थाना क्षेत्र के तरफ घूमने के लिए निकले थे जहां सड़क दुर्घटना में 4 वर्सेस शुभम की मौत हो गई। जबकि राजेंद्र और धीरेंद्र की गंभीर हालत देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजेंद्र ने भी दम तोड़ दिया है, जबकि धीरेंद्र को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों को पिकअप चालक ने धक्का मारने के बाद फरार हो गया। बालक शुभम की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अन्य घायलों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।जहां शुभम के पिता की भी मौत हो गई, जबकि दूसरे को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।