चंदौली मुख्यालय पर कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें गैस सिलेंडर मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और पेट्रोल,डीज़ल मूल्य वृद्धि को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भट्टी पर कोयले व लकड़ी के ईंधन से खाना बना कर अपना विरोध दर्ज कराया,इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार बस धनपशुओं को आगे बढ़ाने में व्यस्त दिख रही है वही गरीबों को समय से खाना भी मयस्सर नहीं हो रहा है गैस सिलेंडर की बेतहाशा वृद्धि को लेकर गरीब तबके के लोग चूल्हे पर खाना बनाने पर मजबूर हैं खाद्य पदार्थ की बढ़ोतरी से काफी परेशान है लेकिन वर्तमान की सरकार इस पर अंकुश लगाने के बजाय पूजी पतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है यदि ऐसी ही स्थिति रही तो गरीब तबके तबके के लोग आत्महत्या करने को विवश होंगे जिसको कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस माधवेन्द्र मूर्ति ओझा,शहर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मोहम्मद गुफरान,श्रीवेन्द्र मिश्रा, दिलीप यादव,रत्नेश पाण्डेय,प्रकाश डब्लू,मोहम्मद दानिश, शेरुराजा, सत्यनारायण जी,सन्नी,देवा,मुस्ताक जी,साहिल सहित यूथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।