धानापुर थाना के कवई पहाड़पुर गांव में बुधवार को देर रात कच्ची दीवाल गिर जाने से पवन विंद उम्र 18वर्ष की दबकर मौत हो गयी वही प्रह्लाद बिंद उम्र 17वर्ष गम्भीर रूप घायल हो गए।दोनों आपस मे चचेरे भाई है ।रात्रि में झोपड़ी के पास चारपाई पर सोये थे ।रात्रि में 2 बजे के करीब झोपड़ी की कच्ची दीवाल दोनों के ऊपर भरभराकर गिर गयी ।जिसमे पवन की मौके पर मौत हो गयी वही प्रह्लाद गम्भीर रूप से घायल है।जिसका इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना के बाद जनप्रनिधियो के वहाँ पहुँचने का क्रम जारी हो गया है।मौके पर ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह पॅहुच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।