पड़ाव – जलीलपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत रामनगर मार्ग पर स्थित रेलवे पुलियां के पास ट्रैक पर गुरुवार के दिन सुबह लगभग 5:30 बजे संधिक्त परिस्थिति में एक नवयुवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी पहचान रियाजुद्दीन उर्फ बाबु लगभग 30 वर्ष चौरहट निवासी पड़ाव मुगलसराय के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रियाजुद्दीन का तीन वर्ष पहले शादी हुई थी ।
परिवार में चार बहन व तीन भाई है जिसमे एक बड़ी बहन के बाद मृतक दूसरे नम्बर पर था मृतक के पिता की नौ साल पहले ही मौत हो चुकी है, चारो बहन का शादी हो चुका था, दो छोटे भाई छोटू 20 वर्ष और तोहिक 18 छोटू न बोल सकता है न सुन सकता है, घर का बड़ा लड़का होने के वजह से परिवार की सारी जिम्मेदारी मृतक पर थी, मृतक मालवाहक वाहन चला कर अपने परिवार व घर हो चलाता था रियाजुद्दीन के मरने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है परिजनों के अनुसार मृतक रात 9:00 बजे को खाना खाकर चौराहे की तरफ टहलने के लिए निकला कहते हुए की थोड़ी देर बाद घर वापस आ जाऊंगा लेकिन सुबह सूचना मिली कि रियाजुद्दीन रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ा है वही किसी की सूचना पर जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार गुप्ता ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटे।