कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के जनौली तिराहे पर गुरुवार की भोर में एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सवार आता दिखाई दिया धीना थाना ध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि युवक चौराहे पर पुलिस देख घबरा कर लड़खड़ाते हुए एवती की तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया पूछ ताछ करने पर अपना नाम प्रकाश यादव उर्फ भोंदू पुत्र केशर यादव गांव फ़ेसुडा थाना सैयदराजा बताया युवक को थाने लेजाकर कड़ाई से पूछ ताछ की गई तो बताया कि स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रॉबर्ट्सगंज सब्जी मंडी से चुराया है इसे कमालपुर क्षेत्र में बेचने के लिए जा रहा था इसके पूर्व भी मोटरसाइकिल चोरी में कई बार जेल जा चुका है इसके ऊपर रावर्ट्सगंज सोनभद्र, प्रयागराज, जी आर पी सैयदराजा थानों में दर्ज भर मुकदमों में वांछित है ।पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए भोंदू को जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीमो में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,उपनिरिक्षक सुग्रीव गुप्ता, शिव बाबू यादव,रोहित यादव, कुलभूषण सरोज,अमन पासवान, दिनेश यादव आदि रहे।