अज्ञात कारणों से बाइक में लगी आग खड़ी बाइक जलकर राख मचा अफरा-तफरी


चंदौली नगर के शंकर मोड़ पर अज्ञात कारणों के कारण खड़ी बाइक में आग लग गयी।इससे आप पास के लोगो मे अफरा तफरी मच गई लोग सटर बंद कर इधर उधर भागने लगे। लोगो की सूचना पर मौके पहुचे कस्बा इंचार्ज मनोज पांडेय ने आस पास के लोगों की सहायता से किसी तरफ आग पर काबू आया।जानकारी के अनुसार चंदौली कस्बा निवासी मनीष दुबे अपनी बाइक खड़ा कर के किसी काम से गये थे अभी अचानक बाइक धु धु कर जलने लगी यह देख लोगो ने अफरा तफरी मच गयी। आप पास के दुकानदार अपनी सटर बंद कर भागने लगे।सूचना पर पहुचे कस्बा इंचार्ज मनोज पांडेय ने लोगो की सहायता से आग पर काबू पाया तब तक बाइक जल कर राख हो चुकी थी।