2.9 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

ईलाज के दौरान बिजली से झुलसे युवक ने दम तोड़ा

- Advertisement -


कमालपुर स्थानीय कस्बा में 17 सितम्बर को बाजार में टेंट का उद्घाटन का बैनर लगाते समय 11000 बोल्टेज के करेंट का झटका लग गया जिससे शमशाद उम्र 17वर्ष गम्भीर रूप से झुलस गया ।जिसका इलाज चन्दौली प0 कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में चल रहा था।उसकी गुरुवार की देर रात मौत हो गयी ।घटना की जानकारी होते कमालपुर बाजार में शोक व्याप्त हो गया।ग्रामीण सुबह से ही शमशाद के घर पहुचकर परिजनों को ढांढस दे रहे हैं।शमशाद एक गरीब परिवार का रहने वाला है।वह बाजार में लोगो का छोटा मोटा काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।शमशाद के निधन से हर कोई अस्तब्ध है शमशाद हँसमुख किस्म का था कोई भी छोटा काम कोई कह दे तुरन्त तैयार हो जाता था गरीबी में जो भी मिलता उसे पाकर बहुत खुश रहता था पिता कमालुद्दीन कपड़ा सिलाई का काम करते है। यही एक मात्र भरण पोषण का जरिया है जिसे पांच बच्चों की परवरिश करते है। शमशाद के निधन की सूचना पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पोस्ट मार्टम हाउस पहुँचे और परिजनों को ढांढस बँधाया। वही पोस्टमार्टम के लिए पुलिस की कागज़ी करवाही में देर होने पर पूर्व विधायक ने सीओ से बात कर कागज़ी करवाही पूर्ण करा के साथ समय से पोस्टमार्टम कराने की बात कही ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights