चंदौली। जिले में जहां स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले राह है। जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमंे सरकारी अस्पताल में तैनात नर्स मरीज के परिजनों से तल्ख अंदाज में बातकर रही है। वही उन पर कार्यवाही की बात भी कह रही है। मरीज के परिजनों का आरोप है कि वह लोग जमीन पर बैठे थे तो नर्स उनको पैर से आकर मारकर वहां से हटाई है। मामले में चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा जांच करने का निर्देश दिया है। दरसअल चकिया तहसील के अकोढवा गांव निवासी शशीकला पाठक डायरिया से पीड़ित है और इलाज हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया अपने परिजनों संग आई हुई है। इलाज में लापरवाही पर मरीज के परिजनों ने जब शिकायत की तो अस्पताल में तैनात नर्स नाराज हो गयी और मरीज के परिजनों के बच्चो संग नाराज होकर अपशब्दों के साथ बात किया। वहां मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मरीज शशिकला के परिजनों ने आरोप लगाया कि दवा इंजेक्शन बाहरी प्राइवेट लोगों से कराया जा रहा है।
इससे बौखलाई महिला स्टाफ नर्स ने तल्खी दिखाई। परिजन आशीष कुमार पाठक ने बताया कि प्रज्ञा पटेल नाम की स्टाफ नर्स सुबह के वक्त आई और अपने पैर से हमें उठाया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजय सिंह गौतम ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है इसमें जांच करने के लिए आदेश दे दिए हैं। जिसमें डॉक्टर अशोक की कमेटी बनी है। जैसे ही कमेटी जांच कर अवगत कराएगी उस समय कार्रवाई की जाएगी। दलालों के संबंध में पहले भी सूचना मिली हैं और उन पर कार्यवाही की जाएगी।