चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गया। जब एक माँ घर के बाहर बैठक अपने एक वर्ष के बच्चे को दूध पिला रही थी। और अचानक एक पागल कुत्ते ने उसके बच्चे को गोद से झपटकर घसीटते हुए काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।माँ की चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह पागल कुत्ते से बच्चे की जान बचाकर जिला अस्पताल पहुचे जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव निवासी पिंटू कुमार की पत्नी अपने एक वर्षीय बच्चे शिव शंकर को घर के बाहर बैठ पर दूध पिला रही थी। तभी अचानक एक पागल कुत्ते में उसके ऊपर हमला कर दिया।और बच्चे को उसकी गोद से छिनकर कुछ दूर घसीटते ले गया और बच्चे को काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। यह देख पिंटू की पत्नी जोर जोर से चिल्लाने लगी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुचे आसपास के लोगों ने किसी तरह पागल कुत्ते से बच्चे की जान बचाई और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया इस दौरान डॉ अजय ने बताया कि झांसी गांव का एक बच्चा इलाज़ के लिए आया था जिसको पागल कुत्ते ने काटा था। कुत्ते ने बच्चे के सर पीठ गर्दन पर काटकर घायल कर दिया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है।