चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पांच निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। मुगलसराय कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन का तबादला सकलडीहा कोतवाली प्रभारी के रूप में किया गया है, वहीं सकलडीहा में तैनात इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा अब मुगलसराय कोतवाली की कमान संभालेंगे। इसके अलावा इंस्पेक्टर अतुल नारायण सिंह को प्रभारी मीडिया सेल से वाचक पुलिस अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। वहीं निरीक्षक अरविंद कुमार यादव पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध कोतवाली चंदौली का कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी प्रभारी जन शिकायत के साथ-साथ अब पीआरओ पुलिस अधीक्षक व मीडिया सेल का भी प्रभार संभालेंगे। एसपी ने सभी निरीक्षकों ने नवीन जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं।