एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ कलेक्ट्रेट में पत्रक देने जाते शिक्षक।
चंदौली। अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के शिक्षकों ने पदयात्रा निकाली। इस दौरान शिक्षकों एनपीएस तथा निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ सरकार दे। साथ ही निजीकरण को तत्काल स्थगित किया जाय। इससे रोजगार के अवसर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इस दौरान ऑल टीचर एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन चंदौली के जिलाध्यक्ष डा.आत्मप्रकाश पांडेय तथा महामंत्री रिंकू यादव ने नई पेंशन एवं निजीकरण को शिक्षकों तथा कर्मचारियों के खिलाफ बताया। बताया कि संगठन पुरानी पेंशन की मांग की लड़ाई को आगे जारी रखेंगी। पदयात्रा का शंखनाद लक्ष्मीकांत त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा शंख की ध्वनि के साथ आरंभ किया गया। इस अवसर पर अटेवा के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री मनोज पांडेय, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार, टीचर सेल्फ केयर टीम के अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता व देवेंद्र मौर्या, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग संयुक्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र लाल श्रीवास्तव महामंत्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, यूपी एजुकेशनल ऑफीसर्स एसोसिएशन संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के द्वारा नई पेंशन योजना एवं निजीकरण के खिलाफ संयुक्त रूप से पदयात्रा निकालकर सरकार के फैसले पर विरोध जताया। पदयात्रा में वीरेंद्र सिंह यादव, नंद कुमार शर्मा, अभिषेक रंजन, जितेंद्र सिंह, अशोक पाल, अश्वनी मौर्य,सुरेश यादव, इरफान मंसूरी, रश्मि जायसवाल, दिवाकर सिंह, देवेंद्र प्रताप यादव, प्रखर गुप्ता ,नंद लाल यादव आदि उपस्थित रहे।