चंदौली। कंदवा सैयदराजा जमानियां मार्ग पर शुक्रवार को अमड़ा गांव के समीप दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी।जिसमे में दो महिला पुलिसकर्मी सहित एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। आस पास के लोगो की सूचना पर पहुंचे साथी पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी ले जाया गया जहां स्थिती गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि दो अलग अलग बाइक पर सवार होकर पुलिसकर्मी ज्ञानेंद्र, रूबी सिंह, व गुंजन तिवारी सैयदराजा की तरफ जा रहे थे तभी दोनों बाइक आपस में टकरा गई। जिससे दोनों बाइक पर सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि रुबी सिंह के हांथ मे तो वहीं ज्ञानेंद्र के पैर मे चोट आया था वही गुंजन तिवारी को हल्की चोटें आई थी।