इलिया। थाना क्षेत्र के ईसरगोढ़वा गांव में गुरुवार को रात विषाक्त पदार्थ खा लेने से उमरावती देवी 52 वर्ष की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
बताते हैं कि राजगीर मिस्त्री बाबूलाल चौहान को शराब पीने का लत था। जिसको लेकर पति-पत्नी में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। पति की बुरी लत के चलते ही उमरावती देवी इसके पहले भी विषाक्त पदार्थ खा लिया, लेकिन उस वक्त उपचार के बाद उन्हें बचा लिया गया। इसके बाद भी बाबूलाल की आदत में कोई सुधार नहीं आया। शराब की लत के चलते बाबूलाल के ऊपर कर्ज भी हो गया था जिसके कारण वह अपनी पैतृक संपत्ति को कल गुरुवार को ही बेच दिया था। जमीन बेचीनामा करने के बाद जब वह घर आया तो रात के वक्त पति पत्नी के बीच काफी लड़ाई झगड़ा हुआ। इसी बीच उमरावती देवी ने घर में रखें विषाक्त पदार्थ को खा लिया, जिस पर उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में लोग रात में ही चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजन शव को घर लेकर आ गए। इधर स्वास्थ्य कर्मियों में इलिया पुलिस को घटना की सूचना दे दी। शुक्रवार की सुबह थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मृतिका के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतिका को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। और सभी शादीशुदा है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतिका उमरावती देवी के शव को पीएम हाउस के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।