0.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

23 जनवरी को 18 केंद्रों पर होगी यूपी टेट की परीक्षा

- Advertisement -

आधा घंटा पहले ही बंद हो जाएगी परीक्षा केंद्रों का द्वार

Young Writer, चंदौली। जनपद में 23 जनवरी को आयोजित यूपी टेट-2021 परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठक की। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, व्यवस्थापक एवं नामित अधिकारियों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया। कहा कि परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण रूप से संपन्न कराने में सहयोग दें। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी अभ्यर्थियों एवं परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को सुबह 10 बजे यूपी टेट की पहली पाली की परीक्षा शुरू होगी, जो 12ः30 तक चलेगी, वहीं दूसरी पाली 02ः30 बजे से 5 बजे तक संपन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में जनपद में 9829 अभ्यर्थी सम्मलित होंगे उसके लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। द्वितीय वाली की परीक्षा हेतु 6486 अभ्यर्थी के लिये 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
कहा कि जनपद में बनाए गए समस्त परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अवश्य सुनिश्चित किया जाय। बताया गया कि प्रत्येक पाली में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा। लिहाजा अभ्यर्थी समय से अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाय। शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा के लिए परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पूर्व तथा उत्तर पुस्तिका पैकिंग तक रिकॉर्डिंग का कार्य किया जाएगा। इसके बाबत प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे आदि समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें यह सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पुलिस बल की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। बताया गया कि यूपीटीईटी परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा निःशुल्क रहेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह उपस्थित थ

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights