चंदौली–बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं. लेकिन आज भी तस्कर शराब की तस्करी के लिए पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं .जिसे देखकर पुलिस वाले भी दंग रह जा रहे हैं.. लेकिन उत्पाद विभाग, एंटी लिंंकर टास्क फोर्स एवं दुर्गावती पुलिस की सक्रियता के कारण तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर जा रहा है.कैमूर में एक बार फिर अवैध शराब तस्करी करने का अलग ढंग से एक नया तरीका सामने आया है. लेकिन शनिवार को चेकिंग के दौरान एंटी लिंंकर टास्क एवं उत्पाद विभाग तथा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में नेशनल हाईवे पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम डिड़खिली बाजार स्थित टोल प्लाजा के पास एक ट्रक के अंदर बने टैंक के तहखाने से 270 पेटी शराब बरामद की गयी.
हालांकि शराब तस्कर पुलिस की चेकिंग देख कुछ दूरी पर ट्रक को खड़ी कर भाग निकले. काफी देर तक ट्रक के खड़ा रहते देख आशंका होने पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर बने टैंक के तहखाने में भारी मात्रा में शराब छिपाई गई थी. ट्रक के पकड़े जाने पर शराब तस्करी के इस अनोखे तरीका का पर्दाफाश हुआ तो हर कोई दंग रह गया. संयुक्त टीम ने शराब सहित ट्रक को जप्त कर दुर्गावती थाने ले आयी. ट्रक संख्या d l 1gc /3965 की तलाशी ली गई तो एमसी मैकडॉवेस नंबर वन 750 एमएल का 828 बोतल 69 कार्टून, एमसी मैकडॉवेल नंबर वन 375 एमएल का 3048 बोतल 127 कार्टून, एमसी मैकडॉवेल नंबर वन 180 एमएल का 3552 बोतल 74 कार्टून इस प्रकार कुल 270 कार्टून,7428 बोटल,2403.36 लीटर शराब बरामद हुआ. पुलिस ने शराब व ट्रक को जप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है इस टीम में उत्पाद विभाग के निरीक्षक देवव्रत कुमार,एंटी लिंकर टास्क फोर्स के एस आई आर के यादव ,थाना अध्यक्ष संजय कुमार सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे। फोटो कैप्शन- शराब से भरी बरामद ट्रक और अधिकारी- भारी मात्रा बरामद शराब-