चंदौली।पड़ाव क्षेत्र के चौरहट स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मिल डे मिल टास्क फोर्स के तहत विद्यालय का निरीक्षण करने विकास खंड अधिकारी नियमताबाद पहुँची। विद्यालय में बने भोजन की गुणवत्ता की जांच मानक के अनुरूप न पाए जाने पर विद्यालय प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई,दरअसल लगातार चौरहट प्राथमिक विद्यालय की खाने को लेकर शिकायत परिजनों द्वारा की जाती रही है, इसी की जांच करने पहुची खंड विकास अधिकारी नियमताबाद रक्षिता सिंह को स्कूल में मिड डे मील भोजन की जांच करने को निर्देशित किया गया था, जांच के दौरान बने भोजन से जांच अधिकारी संतुष्ट नही दिखी, वही जब मानक के अनुरूप बच्चों में खाना बाटवाया तो लगभग 3 दर्जन नौनिहालो को खाना ही नसीब नही हुआ और खाली बर्तन लेकर बच्चे खाना का इंतजार करते रहे थे ऐसी हालत देख नियामताबाद खंड विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी को अनियमिता पर जमकर फटकार लगाई,वही उच्च अधिकारी से शिकायत की बात भी कहीं।औचक निरीक्षण करने पहुची बीडीओ ने स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। वही इस मौके पर चौरहट ग्राम प्रधान वसीम ने बताया कि मिड डे मील को लेकर हमें भी कई बार शिकायतें मिली और इस विषय पर प्रधानाचार्य को हमने कई बार समझाया था।