चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 के सुगबुगाहट के बीच शनिवार को नवीन मंडी स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम को खोला गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गयी टीम द्वारा ईवीएम मशीनों को जांचा व परखा गया। इसकी जानकारी होते ही सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू भी ईवीएम स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने स्ट्रांग रूम में हो रही गतिविधि के बाबत वहां मौजूद तकनीकी कर्मियों व अफसरों से बातचीत की। ऐसे में वहां ड्यूटीरत कर्मियों द्वारा बताया कि अभी ईवीएम मशीनों की जांच चल रही है जिन मशीनों में तकनीकी खामियां होगी उसे अलग करके उन्हें वापस भेजा जाएगा, वहीं सही मशीनों को पुनः स्ट्रांग रूम में जगह दी जाएगी।
इस दौरान तकनीकी कर्मियों ने बताया कि मशीनों की जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप को स्ट्रांग रूप में आमंत्रित किया जाएगा। यहां आप अपने विधानसभा इलाके के पांच प्रतिशत मशीनों को चेक कर सकते है। किसी भी तरह के गड़बड़ी का संदेह होने पर सभी मशीनों को चेक करने का अवसर राजनीतिक दल के नेताओं को मौका दिया जाएगा। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि ईवीएम की शुचिता पर संदेह व सवाल होते रहे हैं। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल की जाने वाली एक-एक ईवीएम मशीन की जांच तकनीकी व्यक्तियों द्वारा करवाई जाएगी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश व शंका शेष न रह जाए। इसके अलावा उन तमाम ईवीएम को मेरे द्वारा व्यक्तिगत रूप से सूचीबद्ध करके रेंडमाइजेशन किया जाएगा, ताकि चुनाव में मतदाता तिथि को ईवीएम बदलने की शिकायत व प्रयासों के लिए कोई जगह न रहे। बावजूद इसके यदि चुनाव के वक्त किसी तरह की गड़बड़ी का प्रयास किया गया तो इसके बाद बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी, क्योंकि यह मामला केवल ईवीएम से छेड़छाड़ व गड़बड़ी का नहीं, बल्कि जनादेश को कूचलकर लोकतंत्र की हत्या करने के समान होगा।