मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देश पर बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के रेल यात्रा की रोकथाम हेतु पूरे पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में वाणिज्य विभाग द्वारा निरंतर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन परिसर सहित ट्रेनों में भी लगातार टिकट चेकिंग की जा रही है।
आज दिनांक 23.10.2021 शनिवार को स्वयं डीडीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रुपेश कुमार की अगुवाई में वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षकों एवं टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम द्वारा 05647 लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन में डीडीयू से बक्सर तक और फिर वापसी करते हुए 02792 दानापुर – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में बक्सर से डीडीयू तक गहन टिकट चेकिंग की गई। इन ट्रेनों में आज के चेकिंग अभियान में बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार रेल यात्रा के 607 मामले पकड़े गए जिनमें जुर्माने के रूप में लगभग 305370 रुपए (तीन लाख पांच हज़ार तीन सौ सत्तर रुपये) का राजस्व अर्जित किया गया।