बोले, युवाओं का साथ व बुजुर्गों का आशीर्वाद दोनों सपा के लिए जरूरी
चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू से लखनऊ पार्टी कार्यालय पर हुई मुलाकात में बाबा कीनाराम की धरती चंदौली का हाल जाना। पार्टी की गतिविधियों के बाबत राष्ट्रीय सचिव से जानकारी तलब की। साथ ही विधानसभा चुनाव में विजय पताका हरहाल में फहराने का आह्वान किया। बातचीत में उन्होंने चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। साथ ही खामियों को दूर करते हुए संगठन को सशक्त बनाने में योगदान देने की बात कही।
उन्होंने मनोज सिंह डब्लू से कहा कि हर बूथ पर यूथ की तैनाती कर पार्टी को खड़ा करें। जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को साथ लेकर चले। मतभेद व मनभेद को दूर करें। अभी समय है यदि संगठनों को कमजोर करने वाले कारक व कार्यकर्ता नहीं सुधरे तो उन्हें चुनाव से पहले ठीक कर दिया जाएगा। पार्टी प्रदेश मुख्यालय से सभी जिलोें की मानिटरिंग कराई जा रही है, लिहाजा पार्टी विरोधी कोई भी ऐसा कृत्य चंदौली में न होने पाए, जिससे पार्टी की छवि को आघात पहुंचे। समाजवादी पार्टी अपने मिशन को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है। लोगों का साथ सपा को मिला है साथ ही उनकी विश्वास की डोर भी समाजवादी पार्टी से जुड़ी है, जिसे बरकरार रखने का जिम्मा पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का है। इसकी गंभीरता को समझना होगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही, शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं का साथ व बुजुर्गों का आशीर्वाद दोनों की जरूरत है। इसलिए तजुर्बेकार समाजवादी को किसी भी हाल में दरकिनार नहीं किया जाय। इनके राजनीतिक अनुभव का पार्टी पूरा लाभ ले और उन्हें उचित सम्मान से नवाजे है। दूसरों का सम्मान देना ही समाजवाद का पहला पाठ है। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि संगठन जिले में शानदार तरीके से कार्य कर रही है। संगठन के हालिया कार्यक्रमों व प्रयासों से विभिन्न अतिपिछड़ी व दलित जातियां पार्टी से जुड़ी है। पार्टी के कार्यक्रमों में पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को एक साथ देकर समाजवादी पार्टी में सकारात्मक संदेश गया है। युवा साथी पूरे जोश में है उन्हें समय-समय पर सही मार्गदर्शन मिले तो विधानसभा चुनाव में पार्टी चंदौली में शानदार ही नहीं ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। प्रदेश मुख्यालय से जो भी दिशा-निर्देश जारी हो रहे हैं उसके मुताबिक अक्षरशः पार्टी अपनी गतिविधियां बनाए हुए है।