बोले, जल्द कंजेहरा में स्थापित होगी बाबा साहब की प्रतिमा
कंदवा। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रविवार को क्षेत्र के कंजेहरा गांव के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को याद किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भरोसा दिया कि जल्द बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही गांव से मेन सड़क तक आधा किलोमीटर लम्बी पिच रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या दूर हो सके। इसके साथ ही उन्होंने जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं से गरीब जनता को लाभान्वित करने का भरोसा दिया। साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियों को एक-एक कर गिनाया।
इसके बाद विधायक अहिकौरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिए। उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले ओदरा व दिलदारनगर की टीम खिलाड़ियों की पीठ थप-थपाई। साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है। कबड्डी एक प्राचीन खेल विधा है जो आज भी गंवई अंचल के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना अस्तित्व कायम किए हुए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह दीपू, गोरख राय, मार्कंडेय राम, डोमन राम, निशा देवी, बाबूलाल, नंदलाल, बलराम, मेल यादव, विजय शर्मा, राम दयाल शर्मा, झम्मन गोंड, रवि कुमार, आनंद राजभर आदि मौजूद रहे।