चंदौली। चंदौली ईंट निर्माता समिति की ओर से रविवार को फुटियां स्थित भारत लान में स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक साधना सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। ईंट निर्माताओं ने जीएसटी की बढ़ी हुई दर को कम कराने को लेकर विधायक को पत्रक सौंपा और अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने की गुजारिश की। इसके बाद विधायक संग समिति के महामंत्री रतन कुमार श्रीवास्तव को दूसरी बार प्रदेश का चेयरमैन बनाए जाने पर स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान चेयरमैन रतन श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापार में इस समय सबसे बड़ी चुनौती है। जीएसटी एक प्रतिशत से छह प्रतिशत व 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशित कर दिया गया है। इससे ईंट बिक्री पर प्रभाव पड़ेगा। कहा कि कोयले के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। यूएसए का कोयला 25 हजार प्रति टन हो गया है। देशी कोयला 800 की जगह 14 हजार रुपया प्रति टन हो गया है। इसके बावजूद कोयला नहीं मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त डीजल का रेट 95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि ईंट का दाम घटता जा रहा है। ईंट की मिट्टी नहीं मिल रही है। कोरोना काल के दौरान से व्यापार ठप है। इस चुनौती का सामना व्यापारियों को करना पड़ रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ओपी ने कहा कि महामंत्री रतन श्रीवास्तव के कार्य को देखते हुए प्रदेश का दूसरी बार चेयरमैन चुना गया है। यह जिले के लिए गर्व की बात है। विधायक साधना सिंह ने कहा कि ईंट निर्माताओं और व्यापारी हितों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार हर स्तर से प्रयास कर रही है। कहा कि ईंट निर्माताओं की समस्याओं को वित्तमंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का काम किया जाएगा। साथ ही समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। समारोह में मंगला सिंह, रामजनम मौर्य, अशोक सिंह, मंशा यादव, राजन सिंह, राजेश जायसवाल, अफजाल अहमद, जमील अहमद, नियाज खान, परवेज अहमद, अमित सिंह, पिंटू सिंह, मनोज सिंह, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, शिवपूजन दुबे, हजारी सिंह, दीना सिंह आदि उपस्थित रहे।