3.5 C
New York
Friday, December 6, 2024

Buy now

जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, ट्रक और स्कोर्पियो की टक्कर में घायलों के बीच खेलता रहा मासूम

- Advertisement -


चंदौली। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई आज कुदरत ने इस कहावत को सही साबित किया कर दिया है। चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप बारातियों से लदी स्कोर्पियो और ट्रक में आमने-सामने सीधी टक्कर हो गयी। जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी वही स्कोर्पियो में बैठे आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन स्कोर्पियो में बैठा 6 वर्ष के मासूम को खरोच तक नही आयी। दरअसल वाराणसी क्षेत्र के जैतपुरा थाना अंतर्गत कज्जाकपुरा निवासी अब्दुल वाहिद के बेटे दूल्हे अनवर जमाल 25 वर्ष की बारात वाराणसी से बिहार सासाराम जा रही थी जैसे ही वह जसौली गांव के समीप पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से स्कॉर्पियो का आमना सामना टक्कर हो गया। जिसमें स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए वहीं हादसे में दूल्हे की बुआ नज्जुम निशा 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। तो वही 6 वर्ष के मासूम को खरोच तक नही आयी।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मचने लगी लोग अपनी दुकानों से भाग कर घटना स्थल पर बारातियो की जान बचाने पहुच गए स्थिति गंभीर देख आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुचाया जिसमे अनवरी 52 वर्ष शाकिर 13 वर्ष कासिम 42 वर्ष रेहाना 40 वर्ष शमीम 8 वर्ष सैयद अहमद 42 वर्ष अफसाना 52 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनवरी सैयद अहमद व अफसाना को वाराणसी रेफर कर दिया वही अन्य का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights