कमालपुर क्षेत्र के बरहन गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह विद्यालय खुला तो स्कूल में टाईल्स लगाने वाले कारीगरों ने विद्यालय के स्टोर रूम को साफ करने के लिए टूटी फूटी कुर्सी की लकड़ियों को बाहर निकालते समय फुफकारते नाग नागिन के जोड़े को देख कारीगर सोर मचाते हुए भागने लगे स्कूल में सांफ होने की आवाज सुन कर छात्र व अध्यापक स्कूल के कमरे की तरफ दौड़ पड़े सांफ को स्कूल से बाहर निकलवाने के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान जगमेंद्र यादव को स्कूल में सर्प होने की जानकारी दी प्रधान ने भदाहु गांव निवासी शिवचन सपेरा को बुलाकर सर्पों को बड़ी मशक्कत के बाद नाग नागिन को जोड़े को निकलवाया तब जाकर स्कूल में पठन पाठन का कार्य चालू हुआ औऱ मजदूरों द्वारा टाइल्स लगाने का काम शुरू हुआ ।सपेरा शिवचन राम ने पहले तो कहा कि मेरे पास जड़ी नही है ।फिर भी बच्चों को कही सर्प से हानि न पहुचे इस लिस बिना जड़ी बूटी के ही जान जोखिम में डालकर सर्पों को घण्टों मसक्कत के बाद पकड़ा तब जाकर सुचारू रूप से पठन पाठन का कार्य शुरू हुआ