चन्दौली। शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गयी जब सदर कोतवाली के क्षेत्र के जसौली गांव के समीप एनएच2 पर बारात लेकर जा रही दूल्हे की स्कोर्पियो और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में भीषण हादसा हो गया जिसमे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।हादसे में दूल्हे की बुआ की मौके पर ही मौत हो गई वही दूल्हा सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके लेकर घटनास्थल पर चीख पुकार की आवाज आने लगी घटना घटना देख आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से सभी घायलों को घायलों को क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो से बाहर निकाल कर एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 3 लोगों की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया वहीं अन्य बारातियों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार वाराणसी क्षेत्र के जैतपुरा थाना अंतर्गत कज्जाकपुरा निवासी अब्दुल वाहिद के बेटे दूल्हे अनवर जमाल 25 वर्ष की बारात वाराणसी से बिहार छेत्र के सासाराम जा रही थी जैसे ही वह जसौली गांव के समीप पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से स्कॉर्पियो आमना सामना टक्कर हो गया जिसमें स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए वहीं हादसे में दूल्हे की बुआ नज्जुन निशा 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मचने लगी लोग अपनी दुकानों से भाग कर घटना स्थल पर बारातियो की जान बचाने पहुच गए स्थिति गंभीर देख आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुचाया जिसमे अनवरी 52 वर्ष शाकिर 13 वर्ष कासिम 42 वर्ष रेहाना 40 वर्ष शमीम 8 वर्ष सैयद अहमद 42 वर्ष अफसाना 52 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनवरी सैयद अहमद व अफसाना को वाराणसी रेफर कर दिया वही अन्य का इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी होते ही अन्य बारातियो की गाड़ी जिला अस्पताल पर पहुच गयी जहा परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे।