चंदौली।सैयदराजा-स्थानीय थाना क्षेत्र के भतीजा मोङ के समीप सोमवार की सुबह एन एच दो पर स्कार्पियो के धक्के से एक सब्जी बिक्रेता की इलाज के दौरान मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सैयदराजा निवासी सलीम अंसारी 70 वर्ष सब्जी बिक्रेता ढेला लेकर सोमवार की सुबह रोड क्रास कर रहा था.तभी बिहार के तरफ आ रहे एक स्कार्पियो ने ढेला मे जोरदार धक्का मार दिया.परिणाम स्वरूप सब्जी बिक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और इसकी सूचना एनएचआई एंबुलेंस कर्मियों को दी गई. सूचना पाकर पहुंचे एनएचआई पुलिसकर्मियों ने घायल सब्जी विक्रेता को चंदौली स्थित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में पहुंचाया .जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान सब्जी विक्रेता सलीम अंसारी की मौत हो गई. मौत की खबर सैयद राजा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया . घटना से मर्माहत परिजनों का बुरा हाल हो गया था.