जिला पंचायत कटरे में आंवटन को लेकर विवाद करते दो पक्ष।
चंदौली। जिला पंचायत कटरे में दुकान आंवटन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों उक्त दुकान को अपने पक्ष में आवंटन के दावे कर रहे थे। इस दौरान दो पक्षों में जमकर तकरार हुई। मामला इस कदर बिगड़ा की मौके पर पुलिस बुलाई पड़ी। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और दोनों पक्ष को थाने पर तलब किया। विदित हो कि जिला पंचायत के दुकान नं0-16 को लेकर सोमवार को विवाद की स्थिति कायम हो गयी। इसमें वर्तमान आंवटी प्रकाश अग्रहरी दुकान को अपना बता रहे थे। वहीं उक्त दुकान के एक और आवंटी संजाफी देवी के पति एन प्रसाद दुकान पर अपना दावा कर रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति कायम हो गयी। होहल्ला मचा तो आसपास के दुकानदारों ने पुलिस बुला दी, तब जाकर मामला शांत हुआ। प्रकाश अग्रहरी का कहना है कि उन्होंने नीलामी में दुकान को अपने पक्ष में आवंटित कराया है वहीं एन प्रसाद का दावा था कि उक्त प्रकरण न्यायालय से जुड़ा मामला है। उन्होंने इसे लेकर कोर्ट में कंटेम्प्ट फाइल कर रखी है जो भी निर्णय होगा वह कोर्ट द्वारा निर्धारित होगा। ऐसे में दुकान की नीलामी व उसका आंवटन पूरी तरह से अवैध है। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में दुकान के नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह से वैध तरीके से कर ली गयी है। ऐसे में पूर्व आवंटी का आरोप पूरी तरह से निराधार है। कोर्ट में जो मामला चल रहा था उसी के आधार पर जो आदेश प्राप्त हुए हैं उसी के आधार पर दुकान का आवंटन किया गया है।