जिला पंचायत कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी से मुलाकात करते सपा के जिला पंचायत सदस्य।
मांगों को लेकर अपर मुख्य अधिकारी से मिले सपा के जिला पंचायत सदस्य
चंदौली। जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सोमवार को सपा के जिला पंचायत सदस्यों का एक दल मंगलवार को अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह से मिले। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन देकर जवान राकेश यादव के परिजनों को आर्थिक मदद देने व अन्य मांगों को मजबूती के साथ रखा। कहा कि राकेश यादव चंदौली के गौरव थे और उन्होंने देश को अपना सर्वोच्च बलिदान देने का काम किया। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि उनकी उनके शौर्य को स्मृतियों में सहेजने में अपना सहयोग दें। अपर मुख्य अधिकारी ने मांगों को शासन तक पहुंचाकर उन्हें पूरा कराने का भरोसा दिया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बैंगलूर में जेसीओ की ट्रेनिंग के दौरान हिरामनपुर निवासी जवान राकेश यादव का निधन हो गया था। उन्होंने देश सेवा करते हुए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। उनके दिवंगत होने के बाद परिवार के समक्ष आर्थिक दिक्कतें पैदा हुआ है। साथ ही परिवार का एक मजबूत सहारा हमेशा के लिए छिन गया है। मांग किया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जवान के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। इसके अलावा मृत जवान राकेश यादव के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाय। जवान के सम्मान में हिरामनपुर जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया। गांव के समीप गेट स्थापित की जाए और गांव में आदम कद प्रतिमा स्थापित किया जाय, ताकि गांव के लोग राकेश यादव की वीरता व शौर्य को हमेशा याद रखे। अपने जीवनकाल में राकेश यादव देश की सुरक्षा में अपने मुस्तैद रहे। ऐसे में उनके निधन के बाद जिला प्रशासन-शासन व हम सभी को जवान के परिजनों के साथ खड़ा होने का वक्त है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, रमेश यादव, तेज नारायण यादव, अमित सिंह उपस्थित रहे।