चंदौली। राज्य निदेशक वित्त व जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में ऋण संवर्धन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र में जिलाधिकारी और राज्य निदेशक वित्त ने लाभार्थियों को चेक एवं कृषि यंत्र का वितरण चिह्नित किसानों के बीच किया। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र में बैंकों की ओर से लाभार्थियों को ऋण चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को चेक एवं कृषि यंत्र वितरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में कार्य कर रही है। जनपद कृषि प्रधान है और यहां के किसानों की आजीविका आज भी कृषि आधारित है। किसान उन्नत प्रजाति के बीजों के उपयोग के साथ-साथ आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त होगी। बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है, ताकि किसानों पर आर्थिक बोझ ना बढ़े। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अजय मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अग्रणी प्रबंधन उपस्थित थे।