पुलिस ने नगर में किया पैदल गस्त संदिग्धों का लिया तलाशी मचा हड़कंप

चंदौली।  जनपद में कानून और शांति व्यवस्था तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने व त्यौहारों के दृष्टिगत से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने नगर में पैदल गस्त किया और चेकिंग अभियान चलाया। इससे स्वामियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने व्यापारियों बात कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।पुलिस ने  पैदल गश्त के साथ ही आने जाने वाले लोगों, व शराब बियर की दुकान के आस पास टहल रहे लोगो की तलाशी ली इस दौरान कस्बा इंचार्ज मनोज पांडेय ने कहा कि सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने कैमरा लगा ले और उसको समय समय पर साफ करते रहे नगर या बाजार में कोई संदिग्ध या अराजकतत्व समझ मे आये तो तत्काल पुलिस को सूचित करें पुलिस हमेशा व्यपारियो के साथ है।कहा कि अभी कोविड का खतरा टला नही है इसलिए भीड़ भाड़ वाले इलाके में हमेशा मास्क पहन कर जाए और दूसरों को भी सलाह दे ताकि इस भयानक बीमारी में बचा जा सके। उन्होंने चेकिंग के दौरान बाइक चालकों को हिदायत दिया कि बिना हेलमेट बाइक चलाना कानूनी अपराध है इसे जेल जाना पड़ सकता है इसलिए बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग नहीं तो जुर्माना भरना पड़ जाएगा