प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलिया के निरीक्षण के दौरान फटकार लगाते सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी।
इलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलिया इन दिनों वार्ड ब्वाय के सहारे संचालित हो रही है। इसकी शिकायत पर सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी अस्पताल का जायजा लेने मंगलवार को पहुंचे तो वहां तैतना चिकित्सक व तीन कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की और चिकित्सक सहित तीन कर्मचारियों को गैरहाजिर कर दिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलिया पर डा.मणिकेश प्रताप सिंह, डा.अरविन्द पाण्डेय, फर्मासिस्ट राघवेन्द्र सिंह, एलए विजय कुमार, एएनएम सरोज मौर्य व वार्डब्वाय रविन्द्र कुमार की नियुक्ति है। जिन पर अस्पताल संचालन का जिम्मा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल पर तैनात चिकित्सक व कर्मचारी अक्सर गायब रहते हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इलिया प्राथमिक अस्पताल पर तैनात कुछ चिकित्सक व कर्मी शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय पर अपना प्राईवेट डिस्पेंसरी चला रहा है तो कोई कार्यस्थल से अनुपस्थित होकर अपने निजी कार्य में ब्यस्त है। शिकायत पर सीएमओ मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तो पाया कि दोपहर 12 बजे तक चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। वार्ड ब्वाय रविन्द्र कुमार मरीजों का इलाज करते मिले। वहीं डा.मणिकेश प्रताप सिंह, डा.अरविन्द कुमार पाण्डेय, फर्मासिस्ट राघवेन्द्र सिंह व एलए विजय कुमार अनुपस्थित मिले। इस कारण दूरदराज के गांवों से आने वाले मरीजों को दिक्कते होती हैं। पीएचसी की बेपटरी हो चुकी ब्यवस्था को संज्ञान में लेते हुए जांच के आधार पर डा. मणिकेश, फर्मासिस्ट राघवेन्द्र सिंह व एलए विजय कुमार को अनुपस्थित कर दिया। वहीं दोपहर बाद पहुंचे डा.अरविन्द कुमार पाण्डेय को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया। सीएमओ बीपी द्विवेदी ने बताया कि पीएचसी पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित रहने की सूचना मिली।जो जांच के दौरान सत्य पायी गयी।