धानापुर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की ओर से अमर वीर इंटर कालेज में मंगलवार को प्रवेश प्रथम, द्वितीय सोपान का प्रगतिशील प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस क्रम में दूसरे दिन स्काउट-गाइड ने प्रथम सोपान के अंतर्गत गांठ-फांस और प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान प्राप्त किया है। प्रशिक्षक के रूप में फिरोज अंसारी एवं रोशनी विश्वकर्मा रही। कार्यक्रम का निरीक्षण रविंद्र प्रताप सिंह स्काउट गाइड प्रभारी ने किया
इस दौरान जिला संगठन आयुक्त सैयद अली अंसारी ने कहा कि प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान में प्रतिभाग करेंगे। उसके पश्चात राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर उन्हें मिलेगा। स्काउट-गाइड ऐसी विधा है जो छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करती है। स्काउट-गाइड कला सीखने के पश्चात छात्र-छात्राएं आपातकालीन स्थिति में देश की सेवा करने के लिए तैयार रहते हैं। कहा कि स्काउट-गाइड विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, कड़े परिश्रम के साथ समाजसेवा का भाव पैदा करता है। इसलिए प्रशिक्षण में दिए जा रहे एक-एक जानकारी को पूरे मनोयोग के साथ सीखें और उस अमल में लाएं। यदि किसी भी विषय-बिंदू पर कोई संशय है तो उसे प्रशिक्षकों की मदद से दूर करें।