चंदौली। लम्बे समय से रिक्त चल रहे उपजिलाधिकारी सदर का कार्यभार बुधवार अविनाश कुमार ने संभाला। महाराजगंज से स्थानान्तरण के बाद जनपद आए पीसीएस अफसर अविनाश कुमार को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सदर तहसील की जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार को कार्यालय पहुंचे एसडीएम सदर अविनाश कुमार ने स्थानीय समस्याओं पर फोकस किया। उन्होंने तहसील व कचहरी परिसर के इर्द-गिर्द बेतरतीब ढंग से खड़ा होने वाले वाहनों से उत्पन्न समस्या को गंभीरता से लिया।
उन्होंने कहा कि पार्किंग के अभाव में यह समस्या अस्तित्व में बनी है लिहाजा पार्किंग की व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, ताकि कचहरी आने वाले अधिवक्ता, वादकारियों को वाहन पार्क करने के लिए सड़क की पटरियों का सहारा न लेना पड़े, जिससे जाम सहित वाहन चोरी जैसी समस्या दूर होगी। इसके अलावा अधिवक्ताओं के टीनशेड को लेकर सदर कचहरी में चले आ रहे गतिरोध को दूर करने की अपनी मंशा जाहिर की। कहा कि आम पब्लिक अपनी समस्याएं दूर करने के लिए कचहरी आती है, लिहाजा सदर कचहरी में किसी भी तरह की समस्याएं दूर होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक सम्पत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कर उनकी सुरक्षा करना उपजिलाधिकारी का नैतिक दायित्व है। यदि तहसील अंतर्गत किसी भी सरकारी व सार्वजनिक सम्पत्ति पर किसी तरह का अवैध कब्जा है तो उसे मुक्त कराकर सुरक्षित किया जाएगा। कहा कि जन समस्याओं को दूर करने की हरसंभव पहल होगी। साथ ही कल्याणकारी योजनाएं पात्र गरीबों तक पहुंचे इसका भी ध्यान रखा जाएगा।