चंदौली। आगामी त्योहार के मद्देनजर पुलिस कार्यालय सभागार में बुधवार को नवागत एसपी अंकुर अग्रवाल ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया एसपी अंकुर अग्रवाल ने व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही व्यापारियों को पुलिस विभाग का पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान एसपी ने व्यापारियों से दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उनकी समय-समय पर जांच करवाने की बात कही। साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को भी कहा ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा दुकान व प्रतिष्ठानों पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न करने की सलाह दी। इस अवसर पर पवन सेठ‚ लक्ष्मीकांत अग्रहरि‚ शिवशंकर अग्रहरि पप्पू‚ नारायण दास जायसवाल‚ हरिश्चंद्र अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।