चन्दौली।कन्दवा क्षेत्र के बरहनी नौबतपुर मार्ग पर गुरुद्वारा के पास बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुचे आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल ले कर पहुचे जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान उसे मृत घोषित कर दिए वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कन्दवा थाना क्षेत्र के केदारपुर गांव निवासी शिऊराम 65 वर्ष बुधवार को भैंस खरीदने के लिए सैयदराजा जा रहे थे। जैसे ही वो बरहनी नौबतपुर मार्ग पर नौबतपुर स्थित गुरुद्वारा के पास पहुंचे थे कि ट्रैक्टर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो के तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल उन्हें लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी सांख्य में परिजन रोते बिलखे पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।