26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

शिक्षकों ने दीवाली से पहले मांगा बकाया वेतन व मानदेय

- Advertisement -


जिला मुख्यालय पर बैठक करते शिक्षक।

चंदौली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की मासिक बैठक बुधवार को मुख्यालय पर हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से मिले और दस सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि समस्त शिक्षकों को अर्जित अवकाश सेवा अवधि के आधार पर गणना करके सेवा पुस्तिका में दर्ज कराई जाए। जीपीएफ लोन का भुगतान तीन कार्य दिवस में कराया जाय। शिक्षकों, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व परिचारक का पहचान पत्र जल्द से जल्द बनवाया जाय। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में शिक्षकों से संबंधित प्रकरण पर उदासीनता बरती जा रही है जिससे कि शिक्षकों में आक्रोश है। लिहाजा कार्यालय सहायकों की मनमानी पर विराम लगाया जाय। कहा कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नौगढ़, बरहनी ब्लॉक का चयन वेतनमान कार्यालय के पटल पर लंबित है इसका अविलंब निस्तारण कराया जाए। नगरीय भत्ता के सीमा निर्धारण हेतु आपके कार्यालय से एसडीएम कार्यालय को पत्र भेजा गया था, परंतु अभी तक इस पर कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं हो पाई है। कहा कि एमडीएम संचालन हेतु परिवर्तन लागत बढ़ाई जाए। महंगाई के कारण इसका संचालन कठिन हो गया है। दिवंगत अध्यापकों का समस्त बकाया एवं पारिवारिक पेंशन, नियुक्ति का कार्य अविलंब किया जाय। शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईयां मानदेय दीवाली के पहले भुगतान किया जाय। बैठक में सुनील कुमार सिंह, शशिकांत गुप्त, बलराम पाठक, रामावतार यादव, राजेश मौर्य, विवेक विश्वकर्मा, सुरेश यादव, नन्द कुमार शर्मा, धनंजय सिंह, सरोज उपाध्याय, रवि पाठक, संजय यादव, प्रशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights