सपा के राष्ट्रीय सचिव ने बहेरी के ग्रामीणों का बांटा दुख-दर्द
कमालपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मनोज सिंह डब्लू बुधवार को बहेरा गांव के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने गांव भ्रमण कर ग्रामीणों का सुख-दुख जाना। उनकी समस्याएं सुनी और उसे दूर करने का संबल प्रदान किया। कहा कि गांव में जो भी विकास संबंधित कार्य अधर में लटके हैं। उनका निराकरण सपा के सत्ता में आते ही प्राथमिकता के आधार पर दूर होगी। कहा कि गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली हो या फिर मुफ्त पढ़ाई या दवाई। सपा सरकार जनता को इन बुनियादी सुविधाएं देने में अग्रणी भूमिका अदा करेगी।
उन्होंने कहा कि आज महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। गरीब हो या मध्यम वर्गीय परिवार आज सभी दो जून की रोटी का प्रबंध करने के लिए हाड़तोड़ मेहनत करता नजर आ रहा है। कहा कि किसानों का आय दोगुनी करने का भाजपा का दावा मात्र चुनावी स्टंट व छवाला है। किसान कभी भी भाजपा के एजेंडे में था ही नहीं है। ये सिर्फ मंच से किसानों, नौजवानों की बातें करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद न तो किसानों को सुविधा मिली और ना ही नौजवानों को नौकरी। इसके बाद भी सूबे के सीएम और तमाम दिग्गज भाजपाई मंच से सीना तानकर झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। ऐसी झूठी सरकार से जनता को सतर्क रहने की जरूरत है। कहा कि अगले पांच सालों को बेमिशाल बनाना है तो समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करें। सपा ही प्रदेश में तरक्की व खुशहाली ला सकती है। पिछली सपा सरकार के कार्यकाल इसका जीता-जागता उदाहरण है। कामकाज की रफ्तार ऐसी रही कि भाजपा सरकार ने अपने पांच साल सपा सरकार के योजनाओं-परियोजनाओं का फीता काटने व उसका तमगा लेने में बीता दिए हैं। आह्वान किया कि जन-जन मिलकर सपा के हाथों को मजबूत बनाएं। इस अवसर पर भुट्टन बिन्द, रामा प्रधान, राहुल मौर्या, दरोगा शर्मा, द्वारिका खरवार, अमरनाथ बिन्द, अखिलेश सिंह, बाला सिंह, जितेंद्र सिंह,उमा खरवार, टिंकू सिंह,गणेश गुप्ता, महमूद अली आदि उपस्थित रहे।