चंदौली। चंदौली अब धीरे-धीरे एजुकेशन हक के रूप में तेजी से डेवलप हो रहा है। इस कड़ी को कोटा के अनुभवी शिक्षकों की फैकल्टी मजबूत करने कर रही है। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के महामंत्री झन्मेजय सिंह के प्रयास से 18 सालों से कोटा में एलेन कोचिंग को अपनी सेवाएं देने वाले पीएन की टीम अब चंदौली में विज्डम एजुकेयर के जरिए बच्चों के मुस्तकबील को संवारने का काम करेंगे। इसका आगाज शुक्रवार को चंदौली नगर के इंदिरा नगर स्थित आलोक स्कूल वाली गली में होने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए झन्मेजय सिंह ने बताया कि उक्त कोचिंग में सभी टीचिंग स्टाफ कोटा से हैं जिनका कोचिंग के क्षेत्र में अच्छा और लम्बा अनुभव है। इनके द्वारा बच्चों को पांच दिनों की डेमो क्लास बिल्कुल निःशुल्क दी जाएगी। इसके बाद बच्चा यदि शिक्षकों के शैक्षणिक गुणवत्ता से प्रभावित होगा तो वह उन्हें ज्वाइन कर सकता है। इसके लिए काफी कम फीस निर्धारित की गयी है। इनके प्रयास से चंदौली जनपद के बच्चे आआईटी, पीएमटी की तैयारियां चंदौली में ही न्यूनतम फीस अदा करके प्राप्त कर सकते हैं। इस अभिभावकों पर बहुत अधिक आर्थिक बोझ भी नहीं पढ़ेगा। वहीं दूसरी तरफ चंदौली नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में पठन-पाठन का एक बेहतर माहौल तैयार होगा। बताया कि कोचिंग शिक्षक पीएन द्वारा फिजिक्स व केमेस्ट्री, अनिल द्वारा गणित, आजाद द्वारा जीव विज्ञान का ट्यूशन बच्चों को दिया जाएगा। शुक्रवार से डेमो क्लास का आगाज हो रहा है। बताया कि इसके लिए पिछले चार सालों से प्रयास किया जा रहा था। लंबी बातचीत और जिले के युवाओं के भविष्य को संवारने का बातों को इन शिक्षकों ने स्वीकार किया, जो बड़ी उपलब्धि से कमतर नहीं है।