चंदौली बबुरी पिछले कई महीनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे क्षेत्रवासियों सहित दुकानदारों में दहशत का माहौल है।, पुलिस की गश्त के बावजूद बबुरी पुलिस घटनाओं पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है । ताजा घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तरौत गांव की है जहां बुधवार की देर रात शटर तोड़कर सोने चांदी की दुकान में घुसे चोरों ने 2 किलो चांदी तथा 10 ग्राम सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया । ग्रामीणों द्वारा सुबह जानकारी होने पर दुकानदार ने बबुरी पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लकीर पीटती रही ।
जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर निवासी शब्बर सेठ कि सोने चांदी की दुकान थाना क्षेत्र के उत्तरौत बाजार में स्थित है । बुधवार को दुकान बंद होने के बाद दुकानदार सब्बर सेठ घर को लौट गए थे देर रात किसी समय अज्ञात चोर शटर तोड़कर दुकान में घुस गए तथा दुकान में रखे अलमारी को खोलकर उसमें से 2 किलो चांदी के गहने तथा 10 ग्राम सोने के गानों पर हाथ साफ कर दिया । सुबह होने पर ग्रामीणों द्वारा जब इसकी जानकारी दुकानदार को दी गई तब उसके होश उड़ गए । आनन-फानन में दुकानदार ने घटना की जानकारी बबुरी थानाध्यक्ष को दी जिस पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस देर तक चोरों का सुराग लगाती रही लेकिन हमेशा की तरह कुछ भी हाथ नहीं लग पाया । गौरतलब है कि आए दिन क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदार दहशत में है । स्थानीय पुलिस की भूमिका को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है ।