चंदौली। चहनियां विकास खंड के नौदर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की और तत्काल कोटा निरस्त किए जाने की मांग की है। अंत में जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार द्वारा पूरी तरह से मनमानी की जाती है। राशन वितरण में पूरी तरह से अनियमितता बरती जाती है। पात्रों को राशन देने में आनाकानी करते हैं। कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित राशन मिलने के बाद भी कोटेदार द्वारा राशन गरीबों को नहीं दिया जाता है जब मांग किया जाता है तो देख लेने की धमकी भी देता है। कहा कि राशन न मिलने के कारण ग्रामीणों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की गई, लेकिन कोटेदार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसकी जांच कराकर कोटेदार खिलाफ कार्रवाही की जाए। इस दौरान शांति देवी, महफूज अहमद, हरिद्वार सोनकर, रेनू, जुम्मन, बबलू, हीरावती, आरिफ, सबरी बेगम, ऊषा, हसीन अहमद, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।