पुर्वांचल डेस्क मीरजापुर। नगर पालिका क्षेत्र के अहरौरा डीह में स्थित सद्भावना प्राइवेट स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने शर्मनाक हरकत करते हुए विद्यालय के एक छोटे बच्चे को छत से नीचे से लटका कर तालिबानी सजा दी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वही परिजन व लोग प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
सद्भावना स्कूल के संचालक एवं प्रधानाध्यापक मनोज ने एक बच्चे की शरारत से परेशान होकर उसको डांटने समझाने के बजाय उसका पैर पकड़कर छत से नीचे लटका दिया। बच्चा डर के मारे कांपता और चिल्लाता रहा लेकिन प्रधानाध्यापक के ऊपर उसका कोई असर नहीं पड़ा। यही नहीं प्रधानाध्यापक के अगल-बगल भी कई बच्चे खड़े होकर प्रधानाध्यापक के इस कृत्य को देख रहे थे। जिसका किसी ने फोटो खींच लिया और इसके बाद उस फोटो को वायरल कर दिया। जिसको लेकर लोग प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है।