चन्दौली।नौगढ़ एसडीएम डा. अतुल गुप्ता ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बसौली अंतर्गत हनुमानपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय बाउंड्री वॉल की स्थिति देखकर उपजिलाधिकारी भड़क गए। उन्होंने ग्राम प्रधान को 15 दिन के भीतर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।हनुमानपुर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे
उपजिलाधिकारी डा. अतुल गुप्ता तो विद्यालय के बाउंड्री एवं शौचालय की स्थिति देखकर भड़क गए, जिसकी वजह से ग्राम प्रधान से वार्ता करना चाहे तो नहीं हो पाया। ऐसे में उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि से वार्ता करके निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर इसका मरम्मत हो जाना चाहिए। वही विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था को परखा। अध्यापकों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाने के लिए नए-नए टेक्निक का प्रयोग करिए, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सरकार का सपना साकार हो सके। इस दौरान सहायक अध्यापक मोनू सिंह व शिक्षामित्र आशा देवी व अमिता उपस्थित रहीं।