चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को 26 वर्षिय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
इस दौरान सदर कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि सिरसी गांव के समीप रेलवे ट्रेक पर एक 26 वर्षीय युवक का शव मिला है जिसकी शिनाख्त अभी नही हो पायी है। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि युवक किसी ट्रेन के गिरा है।जिससे उसके पैर औऱ सर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जल्द ही पता लगा कर युवक के परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा।