सकलडीहा चन्दौली। देश और प्रदेश की तानाशाही भाजपा सरकार सच से डरती है सच बोलने लिखने वालो को कुचलने की पुरजोर कोशिश कर रही है। उक्त विचार इंकलाबी नौजवान सभा(भाकपा माले)के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना के 39 वें दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव तथा प्रभारी सकलडीहा विधानसभा देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने सभा में व्यक्त किया उन्होंने कहा कि विजय विश्वकर्मा निष्पक्ष निडर पत्रकार है इनके खिलाफ इस तानाशाही सरकार के एक अफसर ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए इनकी आवाज बंद करने कुचलने तथा निष्पक्ष पत्रकारिता का दमन करने के लिए इनको गिरफ्तार कर एक घंटे में तीन-तीन मुकदमा किया।भाजपा सरकार के अंदर कोई व्यक्ति निष्पक्ष भाव से अपनी बात बोलता है तो यह सरकार डरती है और डर कर उसके खिलाफ गैर संवैधानिक कार्यवाही करती है।उन्होंने कहा की संघर्ष के रास्ते से मैं भी राजनीति में आया हूं और अन्याय के खिलाफ न्याय के आंदोलन का समर्थन करता हूं विजय विश्वकर्मा ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं।अन्त में दर्जनों कांग्रेस समर्थकों संग रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर धरना प्रदर्शन में हर संभव सहयोग करने का वादा किये। इस मौके पर सभा में उपस्थित रमेश राय,डॉ उमा नाथ चौहान,केशव राजभर,संजय सिंह,बृजेश कुमार सिंह, ध्रुव कुमार मिश्रा,मनोज कुमार, अतीश यादव,श्याम बहादुर भारती,सागर विश्वकर्मा,अविनाश विश्वकर्मा,रोहित कुमार जायसवाल,शशिकान्त सिंह,पारस नाथ शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।