चन्दौली – रामनगर थाना क्षेत्र बंदरगाह रोड पर शुक्रवार की शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है । घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है । रामनगर और वाराणसी की सिगरा पुलिस ने संयुक्त रूप से इस आपरेशन को अंजाम दिया । दोनों शातिर बदमाश बिहार के भभुआ जिले के खलासपुर के रहने वाले हैं । सिगरा थाना क्षेत्र में छिनैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का पुलिस से आमना – सामना हुआ । पकड़े गए अपराधी वाराणसी सहित चंदौली और मिर्जापुर क्षेत्र में लूट और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।उनके पास से एक बाइक , दो अवैध असलहा , कारतूस और लूट की चेन बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि सिगरा थाना क्षेत्र में चेन छिनैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के पीछे स्थानीय पुलिस लग गई । बंदरगाह रोड पर बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया । जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी और वे सड़क पर गिर पड़े । उन्हें पकड़ लिया गया । इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । बदमाशों की पहचान बिहार के खलासपुर निवासी मंजूर आलम उम्र 28 वर्ष और महताब आलम उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है । दोनों वाराणसी और आस – पास के क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।