कमालपुर चंदौली धीना थाना के नूरी गांव की माइनर में शुक्रवार की शाम प्रकाशचन्द्र राय पई गांव निवासी उम्र 30वर्ष का शव मिला ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को भेज दिया।प्रकाशचन्द्र राय उर्फ प्रिंस उम्र 30वर्ष पई गांव थाना कंदवा का निवासी है।घर से अक्सर इधर उधर घूमकर रहन सहन करते थे।उनकी मानसिक स्वास्थ्य ठीक नही बताया जाता है।प्रकाशचन्द्र राय स्व सूर्यनारायण राय अधिवक्ता के पुत्र वताये जाते है।इनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है।धीना थाना के उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव ने बताया की प्रकाशचन्द्र की मौत किस प्रकार हुई यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आएगी।उनकी जेब से भाग व गाजा की पुड़िया मिली है।इससे लगता है की नशा के आदि थे।इस खबर की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।वही पास पड़ोस के गांवों के ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्र हो गई।