चंदौली। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मिला। इस दौरान वैश्य समाज के लोगों ने एसपी को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। समाज के लोगों ने बतौर चंदौली एसपी तैनाती होने पर अंकुर अग्रवाल का स्वागत एवं सम्मान किया।
इस दौरान एसपी ने कहा कि वैश्य समाज को यदि किसी तरह की कोई समस्या होती है तो उसकी जानकारी दें समस्याओं के निराकरण की पहल होगी। कहा कि चंदौली के व्यापारियों को व्यापार के लिए सुरक्षित माहौल देना पुलिस की प्राथमिकता होगी। ठंड के मौसम में रात्रि गश्त बढ़ाया जाएगा, ताकि चोरी की घटनाएं न बढ़े। इसके अलावा व्यापारियों संग होने वाली लूट व छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रभावी पहल करेगी। व्यापारियों कचहरी के समक्ष पुलिया के पास नाली निर्माण कार्य होने से डाकघर के समक्ष स्थित छोटी पुलिया में लगने वाले जाम की समस्या को रखा और पुलिस बल की तैनाती कर उसके निदान की गुजारिश की। इस अवसर पर एसएन गुप्ता, नारायण दास जायसवाल, शिवशंकर अग्रहरि, बबलू सेठ, राजू गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रदीप, हरिश्चन्द्र अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।