प्रशिक्षण प्राप्त कामगार को प्रमाण-पत्र देते प्रेम सिंह।
चंदौली। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण होने पर शनिवार को प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त उद्योग प्रेम सिंह प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों में प्रमाण-पत्र वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान प्रेम सिंह ने बताया कि परम्परागत रूप से कार्य कर रहे परम्परागत कारीगरों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा रहा है। इसके अलावा सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करके कारीगारों तक सरकारी मदद पहुंचायी जा रही है। बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद मानदेय की धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके साथ ही संबंधित ट्रे को टूल किट प्रदान किया जाएगा, जिससे कारीगर अपने व्यवसाय में प्रगति कर सके। इसके अलावा विभाग की ओर से ऋण के लिए मुद्रा लो, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ ले सकते हैं। जिला समन्वयक यूपिको रामचंद्र द्वारा छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी, सैद्धांतिक, व्यवसायिक तथा वित्तीय लेखा-जोखा की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस मौके पर राम मनोहर, जय प्रकाश, श्रीकांत, अवधेश, सुनील कुमार उपस्थित रहे।