डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हरिशंकर सिंह व जिला जज विनय कुमार द्विवेदी।
अधिवक्ताओं ने पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह का जताया आभार
चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में शनिवार को यूपी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। कहा कि ई-लाइब्रेरी से प्रशिक्षु अधिवक्ताओं को विधि के अध्ययन में सहूलियत मिलेगी। साथ ही न्यायालयों में किसी मामले को मजबूती के साथ रखने में ई-लाइब्रेरी से मिली से जुड़ी जानकारी प्रभावी एवं मारक साबित होगी। विदित हो कि हरिशंकर सिंह ने अपने कार्यकाल में चंदौली को ई-लाइब्रेरी की सौगात दी थी। इसके लिए चंदौली के अधिवक्ताओं ने उनका आभार जताया। इस दौरान जिला जज विनय कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे।
इस दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं की लड़ाई पूरे दमखम के साथ लड़ी जाएगी। चंदौली के सृजित हुए अन्य जिले आज विकास के पथ पर अग्रसर है लेकिन उनके सापेक्ष चंदौली काफी पिछड़ा हुआ है जो दुख व दुर्भाग्य की बात है। चंदौली के अधिवक्ताओं ने जब मुझसे ई-लाइब्रेरी की सुविधा मांगी तो उन्होंने यहां के अधिवक्ता साथियों की सुविधा के लिए ई-लाइब्रेरी देने का काम किया है। यह चंदौली के अधिवक्ता साथियों के लिए बड़ी मदद साबित होगी। साथ ही भरोसा दिया कि आगामी दिनों भी चंदौली के लिए संघर्ष करने के साथ ही सुविधाएं दिलाने में आगे रहूंगा। जिला जज विनय कुमार द्विवेदी ने ई-लाइब्रेरी की सुविधा मुहैया कराने के लिए हरिशंकर सिंह का आभार जताया। कहा कि हम सभी को मिलकर चंदौली के न्यायिक प्रांगण को सुविधाओं से लैस करना होगा। इसमें अधिवक्ता व न्यायिक अफसरों के बीच समन्वय जरूरी है। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, शमशुद्दीन, सुल्तान अहमद, संतोष सिंह, रणधीर सिंह, धनंजय सिंह, मुरलीधर सिंह, उज्ज्वल सिंह, नीरज, योगेश सिंह लड्डू, अभिनव आनंद सिंह, पंकज, चंद्रभूषण, विद्या चरण सिंह हिटलर सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद पाठक व संचालन झन्मेजय सिंह ने किया।