चंदौली – इलिया थाना क्षेत्र के पचपरा गांव स्थित मौनी बाबा आश्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस आगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
दरअसल पूरा मामला इलिया स्थित मौनी बाबा आश्रम का है. जहां शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई.आग लगने की सूचना मिलते ही सेवादारों व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग बाल्टी में भरकर आग बुझाने में जुट गए. साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुचती तब तक आश्रम पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि बाद में पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. आगलगी की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुँचने में आश्रम व स्थानीय लोगों में आक्रोश है.इस बाबत थाना प्रभारी इलिया अमित कुमार ने बताया कि शनिवार अलसुबह मौनी बाबा आश्रम में आग लग गई. जिसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया. जिसे स्थनीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.प्राथमिक जांच अखण्ड दीप या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है.