22.5 C
New York
Friday, September 13, 2024

Buy now

सपा की सरकार बनी तो चंदौली में बनेगा स्पोर्टस एकेडमीः मनोज डब्लू

- Advertisement -

चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू शनिवार को सैयदराजा आवास पर भोपाल में आयोजित एथलिट कार्यक्रम में 400 मीटर में दूसरा स्थान पाने वाले सोगाई निवासी विवेक पांडेय का मिठाई खिलाई। इसके साथ ही उसका स्वागत एवं सम्मान करने के साथ ही बेहतर खेल का प्रदर्शन का जिले का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी की पीठ थपथपाई। कहा कि खेल व खिलाड़ी दोनों ही इस देश के लिए महत्वपूर्ण है लिहाजा दोनों को संरक्षण एवं प्रोत्साहन होना चाहिए।
उन्होंने जिले में खेल मैदान नहीं होने पर दुख जताया। कहा कि जनपद सृजन के 24 वर्ष बाद भी जिला स्तरीय स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पाता प्रशासनिक लापरवाही व खामियों को दर्शाता है। साथ ही अब तक जनप्रतिनिधियों के खेल के प्रति उदासीनता को भी प्रदर्शित करता है। चंदौली में खिलाड़ियों की पौध चहुंओर लहलहा रही है। जरूरत है इन्हें सुविधाओं से सींचकर आला मुकाम देने की। खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन मिले तो ये खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के माध्यम से चंदौली का मान बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने दावा किया कि सपा की सरकार बनते है प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तरीय स्टेडियम का निर्माण होगा। साथ ही खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हास्टलयुक्त स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को अच्छी कोचिंग व उनके खेल को निखारने के लिए उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। कहा कि सपा ने हमेशा खेल व खिलाड़ी दोनों का सम्मान किया है और आगे भी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए समाजवादी पार्टी अग्रिम पंक्ति में खड़ी नजर आएगी। अंत में उन्होंने भोपाल में उम्दा खेल दिखाने वाले एथलिट विवेक पांडेय को इस उपलब्धि के शाबाशी दी और भविष्य में बेहतर खेल का प्रदर्शन जारी रखने की प्रेरणा दी। भरोसा दिया कि यदि भविष्य में उन्हें कहीं किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights